History, asked by audreyfrary1954, 1 year ago

नागरिकों के लिए मौलिक अधिकार क्यों जरूरी हैं ?

Answers

Answered by vanessakjohhnson
3

An

Explanation:

沒關係

Méiguānxì

Answered by bhatiamona
4

नागरिकों के लिये मौलिक अधिकार इसलिये जरूरी हैं, ताकि वह बिना किसी भेद-भाव, शोषण और बिना किसी भय के अपने देश में रह सकें और स्वयं को सुरक्षित महसूस करें।

Explanation:

किसी भी देश या राष्ट्र के चहुंमुखी विकास के लिए जरूरी है कि उस देश के नागरिक सुखी हों, स्वस्थ हों, संतुष्ट हों और स्वयं को उस देश में सुरक्षित महसूस करते हों। इसके लिए संविधान में नागरिकों के लिए कुछ मौलिक अधिकारों की व्यवस्था की गई है। यह मौलिक अधिकार नागरिकों के लिए इसलिए जरूरी हो जाते हैं क्योंकि इन अधिकारों का उपयोग करके वह स्वयं को एक जिम्मेदार नागरिक बना सकते हैं तथा किसी भी तरह के भेदभाव और शोषण से बचते हुए देश में अन्य नागरिकों के समान अपना जीवन व्यतीत करें।  

भारत में नागरिकों के लिए छः मौलिक अधिकार दिए गए हैं, जो इस प्रकार हैं..

  • समानता का अधिकार
  • स्वतंत्रता का अधिकार
  • शोषण के विरुद्ध अधिकार
  • धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
  • सांस्कृतिक एवं शिक्षा संबंधी अधिकार
  • संवैधानिक उपचारों का अधिकार
Similar questions