Hindi, asked by Avainsh7511, 2 months ago

ना हम झुकेंगे ना हम रुकेंगे कोरोना महामारी को पराजित हम करेंगे""– निबंध​

Answers

Answered by bhatiamona
1

ना हम झुकेंगे ना हम रुकेंगे कोरोना महामारी को पराजित हम करेंगे""– निबंध​

ना हम झुकेंगे ना हम रुकेंगे कोरोना महामारी को पराजित हम करेंगे | यह सत्य है , कोरोना महामारी ने सारी दुनिया के जीवन को अस्त-व्यस्त करके रख दिया है | हम भी इतने आत्मनिर्भर बन जाएँगे कि , हम इस कोरोना महामारी के हम ना हम झुकेंगे ना हम रुकेंगे , इस पराजित करके एक बार फिर से सभी लोगों के चहरों पर खुशियाँ लाएँगे |

  आत्मविश्वास के साथ अपनी हिम्मत को बढ़ावा देंगे | हम डरेंगे कि नहीं और न ही ओरों को डरने देंगे | सब एक साथ मिलकर इस महामारी को खत्म करेंगे | अपनी सुरक्षा का स्वयं ध्यान रखेंगे और नियमों का पालन करके इस महामारी को हार कर दिखाएँगे |

    अपने वातावरण को शुद्द कर देंगे , अपने धरती माता को फिर से हरियाली से भर देंगे | जरुरतमन्द लोगों तक हर जरूरत का सामान पहुँचाएँगे | देश के कोन-कोने से रह व्यक्ति को हिम्मत देकर इस बीमारी को पराजित करेंगे हम | हिम्मत को हारने नहीं देंगे , इस बीमारी को जड़ से खत्म कर देंगे |

  एक दिन  फिर आदमी अपने घरों से बाहर निकलेगा | एक दिन फिर सब कुछ पहले जैसा हो जाएगा | फिर से बच्चे स्कूल जाएँ लगेंगे | ऑफिस वाले ऑफिस जाने लगेंगे | एक दिन पहले जैसा ठीक होगा |  हमें आत्मनिर्भर के साथ आगे चलना है | अपनी सरक्षा का अपने आप ध्यान रखना है | ना हम झुकेंगे ना हम रुकेंगे कोरोना महामारी को पराजित हम करेंगे |

Similar questions