Hindi, asked by hello2priyankaverma, 5 months ago

नेहरू जी की चिट्ठियां , किस पुस्तक में संकलित हैं ?



संसार पुस्तक है

प्रेमचंद की यादें

पिता के पत्र पुत्री के नाम

मेरी आत्मकथा​

Answers

Answered by itzroyaljatti
2

Answer:

प्रेमचंद की यादें is the correct answer.

Answered by bhatiamona
0

इसका सही जवाब होगा :

पिता के पत्र पुत्री के नाम

व्याख्या :

नेहरू जी की चिट्ठियां ‘पिता के पत्र पुत्री के नाम’ नामक पुस्तक में संकलित हैं। यह पुस्तक मूल रूप से अंग्रेजी भाषा में लिखी गई थी। जिसमें नेहरू जी द्वारा अपने अपनी पुत्री इंदिरा के लिए लिखी गई चिट्ठियों का संकलन है। ये चिट्ठियां उन्होने तब लिखी थीं, जब इंदिरा 10 साल की थीं, और हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती थीं।

इन चिट्ठियों में उन्होंने अलग-अलग विषयों पर इंदिरा गांधी को जीवन से संबंधित सीखे दी हैं। इस पुस्तक का हिंदी अनुवाद मुंशी प्रेमचंद ने किया था।

Similar questions