Hindi, asked by maheshnice2004, 3 months ago


नेहरू जी
का पत्र पढकर इंदिरा पर क्या
प्रभाव परा होगा?​

Answers

Answered by Ishwari0707
4

Explanation:

नेहरू ने अपने पत्र में इंदिरा को सभ्यता, धर्म, जाति समेत कई पहलूओं की जानकारियां दी. उन्होंने अपने पहले ही पत्र में लिख ''जब तुम मेरे साथ रहती हो तो अक्सर मुझसे बहुत-सी बातें पूछा करती हो और मैं उनका जवाब देने की कोशिश करता हूं. लेकिन, अब, जब तुम मसूरी में हो और मैं इलाहाबाद में, हम दोनों उस तरह बातचीत नहीं कर सकते

Answered by mohammedafreed827
1

Answer:

हर पिता अपनी बेटी को सीख देता है। अक्सर मन में आता है कि क्या बड़े-बड़े सेलिब्रिटिज भी अपनी बेटियों को यूं ही सीख देते होंगे। तो आपको पूर्व प्रधानमंत्री के अपनी बेटी इंदिरा को लिखे खत जरूर पढ़ने चाहिये। 1928 को नैनीताल की जेल से लिखे अपने पत्रों के जरिये जवाहर लाल नेहरू ने नन्हीं इंदिरा को कई बड़ी सीख दी।

विज्ञापन

मेरी प्यारी इंदिरा

हम जब साथ थे तो देश-दुनिया के बारे में बहुत सारी बातें कीं। लेकिन संसार बहुत बड़ा है। और इस संसार के आगे भी एक रहस्यों से भरा संसार है। इसलिये हममे से किसी को भी ये सोचना नहीं चाहिये कि हम सबकुछ सीखकर बहुत बुद्धिमान हो गये हैं। सीखने को हमेशा बहुत कुछ बचा रहता है। ऐसी ही कई बातें पिता के पत्र नाम से प्रकाशित किताब मे दर्ज हैं। पत्रों की कुछ बातें पढ़िये आप भी।

नेहरू

प्यारी बेटी इंदिरा,

भारत विविधताओं से भरा देश है। यहां अलग-अलग रंग, रूप और क्षमताओं के लोग रहते हैं। भारत की विविधता ही तो हमारी पहचान है। इसलिये इन आधारों पर फर्क करना अमानवीय है।

डर से की गई बात बुरी होती है। पता है मजहब भी डर से आया। इसलिये मजहब के आधार पर दंगे फसाद गलत हैं।

प्यारी बेटी जो अपने को बदलकर आसपास की चीजों में मिला देते हैं, उनके लिए जिंदा रहना आसान हो जाता है।

हमें याद रखना चाहिए कि हम बंदरों और वनमानुषों के वंश के ही हैं। तुम अगर गौर से लोगों के स्वाभाव का आंकलन करोगी तो पाओगी आज भी शायद हम में से कई लोगों का स्वभाव बंदरों जैसा ही है।

अंग्रेज अपने को दुनिया में सबसे बढ़कर समझता है, फ्रांसीसी का भी यही ख्याल है कि मैं ही सबसे बड़ा हूं, जर्मन, अमेरिकन और दूसरी जातियां भी अपने को बड़ा समझती हैं।

हर देश के आदमी को ऐसा लगता है कि हम ही सबसे अच्छे और होशियार हैं और दूसरी जातियाों और धर्म के लोग घटिया हैं।

कितना अच्छा होता अगर, अगर दुनिया के सभी आदमी खुश और सुखी होते। हमें कोशिश करनी चाहिए कि सारी दुनिया ऐसी हो जाए जहां लोग चैन से रह सकें।

गली में लड़ते दो आदमियों को हम बेवकूफ और पागल समझते हैं। तुरंत हम पुलिस को बुलाते हैं। पुलिस उन्हें डंडे मारती है तो जब दो बड़े मुल्क आपस में लड़ने लगें और लाखों आदमियों को मार डालें तो वह कितनी बड़ी बेवकूफी और पागलपन है।

मिलकर काम करना अकेले काम करने से अच्छा है। सबकी भलाई के लिए एक साथ मिलकर काम करना सबसे अच्छी बात है!

I hope it may help you .

Similar questions