Hindi, asked by sushrut32, 5 months ago

नेहरू जी ने किले में किस कार्य की शुरुआत की ?​

Answers

Answered by avengers96
1

Answer:

अहमदनगर का किला

अहमदनगर किले में रहकर नेहरू जी ने क्या कार्य करना प्रारंभ किया? अहमदनगर किले में नेहरू जी ने बागवानी का कार्य शुरू किया। क्योंकि वे खाली बैठकर समय व्यर्थ नहीं करना चाहते थे। उन्होंने पथरीली व कंकरीली जमीन को भी उपजाऊ बना डाला।

Answered by Lavanya5625
0

Answer:

वह पहले खुदाई का काम कर रहे थे

खुदाई के दौरान उन्हें जमीन की सतह

के बहुत नीचे दबी हुई प्राचीन दीवारों के हिस्से और कुछ गुब्द और इमारतों के उपरी हिस्से मिले। वह जादा दूर नहीं जा सके क्योकी उन्हें अधिकारियों से मंजरी नहीं मिली और अब नेहरू जी ने आपने हात में कलम ले ली थी ।

Similar questions