न. २) (इनिनलिखित मुद्दों के आधार पर नवनिर्माण कविता का रसास्वादन कीजिए।
१) रचनाकार का नाम
२) पसंद की पंक्तियाँ
३) पसंद के कारण
४) कविता की केन्द्रिय कल्पना
दाता है पेड
Answers
¿ निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर नवनिर्माण कविता का रसास्वादन कीजिए।
१) रचनाकार का नाम ➲ त्रिलोचन शास्त्री उर्फ वासुदेव सिंह
२) पसंद की पंक्तियाँ...
जिसको मंजिल का पता रहता है,
पथ के संकट को वही सहता है ।
एक दिन सिद्धि के शिखर पर बैठ,
अपना इतिहास वही कहता है ।
३) पसंद के कारण ➲
इन पंक्तियों से ये प्रेरणा मिलती है, कि जिसको अपने लक्ष्य को पाने सच्ची लगन और कामना होती है, वो रास्ते में पड़ने वाले किसी भी संकट, कष्ट, मुश्किलों की परवाह नही होता और वो इस सब बाधाओं को पार करता हुआ अपने लक्ष्य को पाकर ही दम लेता है, ऐसे लोग ही इतिहास का निर्माण करते हैं, इसलिये अपने लक्ष्य की ओर निरंतर बढ़ते रहना चाहिये।
४) कविता की केन्द्रिय कल्पना
✎... कविता की केंद्रीय कल्पना यह है कि कवि ने यह प्रेरणा देने का प्रयास किया है कि बिना किसी भी मुश्किल और विपरीत परिस्थिति का परवाह किए बिना अपने लक्ष्य की ओर निरंतर बढ़ते रहना चाहिए। कवि ईश्वर का भी धन्यवाद करता है कि ईश्वर ने उसको इस योग्य बनाया की वो अपने लक्ष्य को पाने के लिए आगे बढ़ सकेष कवि का कहना है कि हमें जो शक्ति बल प्राप्त है उसका उपयोग कमजोरों को बचाने के लिए करना चाहिए ना कि किसी को सताने के लिए। कवि कहता है कि नर हो या नारी दोनों को हर मुश्किल को अपनाते हुए साथ-साथ चलेंगे तभी एक उत्कृष्ट समाज की रचना हो सकती है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○