Environmental Sciences, asked by preetikanojiya9873, 9 days ago

नाइट्रोजन चक्र को चित्र की सहायता से समझाइए ​

Answers

Answered by kumariharshita909
1

Answer:

भूमि तथा पौधों में विभिन्न विधियों द्वारा वायुमंडल की स्वतंत्र नाइट्रोजन का नाइट्रोजनीय यौगिकों के रूप में स्थिरीकरण और उनके पुनः स्वतंत्र नाइट्रोजन में परिवर्तित होने का अनवरत प्रक्रम नाइट्रोजन चक्र (नाइट्रोजन साईकिल) कहलाता है।

Attachments:
Answered by franktheruler
0

वायुमंडल की स्वतंत्र नाइट्रोजन का अलग अलग विधियों द्वारा पौधों तथा भूमि में नाइट्रोजनिय यौगोको के रूप में स्थिरीकरण तथा उनके फिर से स्वतंत्र नाइट्रोजन में परिवर्तित होने की प्रक्रिया को नाइट्रोजन चक्र कहते है।

  • न्यूक्लिक एसिड तथा प्रोटीन के संश्लेषण के लिए सजीव जीवों को नित्रोगें की आवश्यकता होती है। 78 प्रतिशत नाइट्रोजन निष्क्रिय रूप में वायुमंडल में उपस्थित है।
  • जीवित जीव इस नट्रिजें का प्रयोग तब तक नहीं करते जब तक इसे नाइट्रेट्स, अमोनिया तथा नाइट्रोजन के यागिकों में परिवर्तित नहीं किया जाता।
  • नाइट्रोजन चक्र में अनेक चरण होते है : नाइट्रोजन स्थिरीकरण, आत्मसात क्रिया, अमोनिकरण, नित्रिकरण तथा विनाइट्रीकरण ।
  • नाइट्रोजन चक्र स्थल पारिस्थितिक तंत्र व व समुद्री पारिस्थितिक तंत्र दोनों में होता है।
  • मिट्टी में उपलब्ध संयुक्त नाइट्रेट को अनाइट्रीकारी बैक्टीरिया नाइट्रोजन गैस में परिवर्तित हो जाती है। यह नाइट्रोजन स्वतंत्र होकर फिर से वायुमंडल में पहुंच जाती है।

#SPJ6

Attachments:
Similar questions