Hindi, asked by EAILSAbari, 1 month ago

ङ. जिसकी कीमत न आँकी जा सके​

Answers

Answered by mamonisaha209
0

Answer:

अमूल्य

Explanation:

hope it will help you all

Answered by UsmanSant
0

बेशकीती

  • जिसकी कीमत न आँकी जा सके उसे हम — अनमोल, अमूल्य या बेशकीमती कह सकते हैं।
  • अनमोल — जिसका कोई मोल ना हो।
  • अमूल्य — जिसका मूल्य आंका नहीं जा सकता।
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द । ये ऐसे शब्द होते हैं जो अपने आप में पूर्ण होते हैं और उनका अर्थ कई शब्दों में होता है।
  • ये शब्द हिंदी भाषा में तब प्रयोग किए जाते हैं जब किसी वाक्य को सीधे नहीं बोल कर उसे घुमा कर बोला जाता है।
  • उदाहरण — जिसे सबसे पहले गिनना उचित हो – अग्रगण्य।
  • जिसका जन्म बाद/पीछे हुआ हो – अनुज।
  • जो क्षमा न किया जा सके – अक्षम्य आदि।
  • ये शब्द हम अपने दैनिक भाषा में भी प्रयोग करते हैं।

#SPJ2

अन्य हिंदी के प्रश्नों के लिए देखें

1) brainly.in/question/4930531

2) brainly.in/question/12707257

Similar questions