नृजातीयता के संबंध का वर्णन कीजिए
Answers
Answered by
1
Explanation:
नृजातीय एक ऐसा साझा नस्ली, जनजातीय या सांस्कृतिक समूह है जो किसी जनसंख्या में आसानी से पहचान लिया जा सके। समाजशास्त्रीय स्तर पर इसे समूह नहीं माना जाता है, यह मात्र व्यक्तियों का समूह होता हैं व्यक्तियों के एक ऐसे समूह को नृजातीय स्तर पर परिभाषित किया जाता है। वे स्वयं या दूसरों के द्वारा यह समझे जाते हैं कि उनमें कुछ ऐसी सामान्य विशेषताएँ हैं, जो उन्हें अन्य समाज से अलग करती हैं। इस समूह का अपना एक अलग विशिष्ट सांस्कृतिक व्यवहार होता है। कभी कभी नस्ल या नृजातीय को भी एक ही समझ लिया जाता है, किंतु ये दो भिन्न धारणाएँ हैं। वास्तव में नृजातीय शब्द की रचना नस्ल शब्द के विरोध में हुई है ।
thank you
Similar questions