Hindi, asked by sahukomal02724, 10 hours ago

नाजीवाद का विकास किस देश में हुआ​

Answers

Answered by sreerangcc03
1

Answer:

नाजीवाद, जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर की विचार धारा थी. यह विचारधारा सरकार और आम जन के बीच एक नये से रिश्ते के पक्ष मे थी. इसके अनुसार सरकार की हर योजना मे पहल हो परंतु फिर वह योजना जनता-समाज की भागिदारी से चले. कट्टर जर्मन राष्ट्रवाद, देशप्रेम, विदेशी विरोधी, आर्य और जर्मन हित इस विचार धारा के मूल अंग हैं.नात्सी यहुदियों से नफरत करते थे और यूरोप और जर्मनी मे हर बुराई के लिये उन्हें ही दोषी मानते थे. नात्सीयों ने केंद्र मे अपनी सरकार बनते ही जर्मनी मे हि.

Explanation:

HOPE YOU HELPFUL THIS ANSWER

PLEASE MARK AS BRAIN ANSWER!!

Answered by RvChaudharY50
0

प्रश्न :- नाजीवाद का विकास किस देश में हुआ ?

उतर :- नाजीवाद का विकास जर्मनी देश में हुआ था l नाजीवाद जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ हिटलर की विचार धारा थी l देशप्रेम, कट्टर जर्मन राष्ट्रवाद, विदेशी विरोधी, आर्य और जर्मन हित इस विचार धारा के मूल अंग हैं ।

अतरिक्त जानकारी :-

  • एडोल्फ हिटलर का जन्म = 20 अप्रैल 1889 को आस्ट्रिया के वॉन नामक स्थान पर l
  • नाजी दल की स्थापना की = 1918 ई॰ में l
  • जर्मनी का चांसलर बना = 1933 ई॰ में l
  • जर्मनी का राष्ट्रपति बना = 1934 ई॰ में l
  • 1939 ई॰ में हिटलर द्वारा पोलैंड पर आक्रमण करने की वजह से द्वितीय विश्वयुद्ध हुआ था l
  • मृत्यु = 30 अप्रैल 1945 को आत्महत्या की थी l

यह भी देखें :-

*अरब में मुस्लिम साम्राज्य के संस्थापक कौन थे?*

1️⃣ खलीफा अबू बकर

2️⃣ खलीफा उमर

3️⃣ पैगम्बर मुहम्मद

4️⃣ खलीफा अली

https://brainly.in/question/42125775

Similar questions