Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

नौजवान के पानी में उतरते ही कुत्ता भी पानी में कूद गया। दोनों ने किन भावनाओं के वशीभूत होकर ऐसा किया?

Answers

Answered by nikitasingh79
65
उत्तर :
1949 में महानंदा की बाढ़ से घिरे वापसी थाना के एक गांव में लेखक रिलीफ़ कार्य के लिए नौका लेकर गया। नौका पर एक डॉक्टर साहब भी थे। उन्हें गांव के कई बीमार लोगों को नाव पर चढ़ाकर कैंप में लाना था। एक बीमार व्यक्ति के साथ उसका कुत्ता भी नाव पर चढ़ आया। डॉक्टर साहब ने उस व्यक्ति के साथ कुत्ते को ले जाने से मना कर दिया तो वह व्यक्ति यह कहकर पानी में कूद गया कि कुत्ता नहीं जाएगा तो मैं भी नहीं जाऊंगा उसके पीछे पीछे कुत्ता भी पानी में कूद गया। इससे इन दोनों की एक दूसरे के प्रति असीम प्यार की भावना प्रकट होती है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।

aqib29: NYC anzwer
sanskar1234: ggjjkkk wrong
Answered by BrainlyQueen01
79
नमस्ते !!

आपका उत्तर कुछ इस प्रकार है ⬆⬆⬆⬆⬆

________________

आशा है यह आपकी मदद करेगा |

धन्यवाद!!

☺☺
Attachments:

sanskar1234: hdhhjk mad
Similar questions