Hindi, asked by vanitabarge1974, 3 months ago

नेक का समानार्थी शब्द​

Answers

Answered by Anonymous
29

Answer:

ईमानदार

Explanation:

Hope it's helpful please mark me as brainliest ☺️

Answered by shishir303
0

नेक का समानार्थी शब्द​?

नेक के समानार्थी शब्द इस प्रकार होंगे...

नेक : भला, दयालु, अच्छा, कृपालु, दयावान, विनम्र।

व्याख्या :

पर्यायवाची शब्द से तात्पर्य समान अर्थ वाले शब्द से है। दो शब्द जिनका बोलने में उच्चारण अलग हो लेकिन अर्थ एक समान हो उन्हें पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द कहते हैं। पर्यायवाची यह समानार्थी शब्द उन शब्दों को कहते हैं, जो उच्चारण में और लिखने में तो भिन्न होते हैं, लेकिन उनका अर्थ एक ही होता है, अर्थात वह किसी एक ही विषय, वस्तु, व्यक्ति या स्थान के लिए अर्थ प्रकट करते हैं।

जैसे...

तरू — वृक्ष, पेड़, पादप, विटप, गाछ, द्रुम।

कानन — जंगल, वन, अरण्य, विपिन, कान्तार।

सरिता — नदी, निमग्ना, वाहिनी, स्रोतस्विनी, तटिनी, तरंगिणी।

वसुधा — भूमि, पृथ्वी, वसुन्धरा, धरती, अचला, इला।

बयार — वायु, पवन, हवा, समीर, वात, मारुत, अनिल, पवमान, प्रवात, प्रभंजन,।

#SPJ2

Learn more:

(क) समानार्थी शब्द लिखिए।

निर्वाह

उद्योगपति-

https://brainly.in/question/14805548

(v) झंझावात का समानार्थी है

(i) बाढ़

(ii) तूफान

(iii) शीतल मंद समीर

(iv) चक्रवात

https://brainly.in/question/31763763

Similar questions