Hindi, asked by sujananthali342, 8 months ago

ने के लिए आने वाले लोगों की विशेषताएं मरते मिलने के लिए आने वाली लोगों की विशेषताएं मरीज से मिलने के लिए आने वाले लोगों की विशेषताएं ​

Answers

Answered by gopalbhatia463
1

Answer:

जब कोई ऐसे व्यक्ति की मौत हो जाती है, जिसे आप प्यार करते हैं तो उसे आख़िरी बार देखना और उसे पूरे सम्मान के साथ विदा करना आपके लिए सबसे ज़रूरी हो जाता है.

लेकिन कोरोना वायरस की महामारी के कारण अपने प्रियजन को अंतिम विदाई देने का मौक़ा भी इटली के लोगों पास से छिन गया है.

ये एक तरह से मृतक को दिए जाने वाला सम्मान छीनने और परिवार के लोगों का दुख बढ़ाने जैसा है.

एंड्रीया सेराटो मिलान में एक फ्यूनरल होम में अंडरटेकर का काम करते हैं. वो कहते हैं, "महामारी आपको एक बार नहीं दो बार मारती है."

"पहले ये बीमारी मरने से ठीक पहले आपको अपने सभी प्रियजनों से अलग-थलग करती है. फिर ये किसी को आपके पास आने नहीं देती. परिवारों के लिए ये बेहद मुश्किल समय होता है और उनके लिए ये स्वीकार करना दुखदायक होता है."

आपको ये भी रोचक लगेगा

पश्चिम बंगाल में कोरोना: ना मरीज़ को इलाज, ना मुर्दे को श्मशान

कोरोना वायरस की 5 हज़ार की जीवन रक्षक दवा रेमडेसिविर 30 हज़ार में मिल रही

कोविड-19 मरीज़ों की लाशें बड़े गड्ढे में फेंकी गईं, प्रशासन की आलोचना

कोरोना वायरसः श्रीलंका में मुसलमानों के जबरन दाह संस्कार का आरोप

अकेले में मौत का आना

Image copyrightGETTY IMAGESकोरोना वायरस, इटली

Image captionइटली में जब कोविड 19 के कारण कई लोगों की मौत हुई तो वो बिल्कुल अकेले थे

इटली में कोविड 19 के कारण मरने वाले कई लोगों के पास आख़िरी वक्त में उनके परिवार का कोई सदस्य या कोई मित्र नहीं था.

उनसे किसी दूसरे को संक्रमण न फैले इसलिए अस्पताल में लोगों के उनसे मिलने आने पर भी पाबंदी लगाई गई थी.

हालांकि स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि शव में वायरस का संक्रमण नहीं होता, लेकिन फिर भी ये वायरस मरने वाले व्यक्ति के कपड़ों पर कुछ घंटों के लिए जीवित रह सकता है.

इसका मतलब ये है कि शव को तुरंत सील किया जाना ज़रूरी है.

क्रेमोना में अंडरटेकर के तौर पर काम करने वाले (शव को अंतिम संस्कार के लिए तैयार करने का काम करने वाले) मसिमो मनकैस्ट्रोपा कहते हैं, "कई परिवार हमसे पूछते हैं कि क्या वे एक आख़िरी बार अपने प्रियजन को देख सकते हैं. लेकिन इन्हें इसकी इजाज़त नहीं मिलती क्योंकि इस पर पाबंदी है."

अक्सर शव को परिजन उस व्यक्ति के पसंदीदा कपड़े पहनाते हैं, उसे सजाते हैं और फिर उसका अंतिम संस्कार करते हैं.

लेकिन इटली में अभी कोरोना से मरने वालों का अंतिम संस्कार उनके पसंदीदा कपड़ों में नहीं किया जा सकता. उन्हें अस्पताल के ही गाउन में चुपचाप दफनाया जा रहा है.

लेकिन मनकैस्ट्रोपा कहते हैं कि ऐसे मुश्किल दौर में जो उनसे बन पड़ रहा है कर रहे हैं.

वो कहते हैं, "हम शव के ऊपर वो कपड़े डाल देते हैं जो परिवार वाले हमें देते हैं, ताकि ऐसा लगे कि मरने वाले ने कपड़े पहने हुए हैं. जैसे हम उन पर शर्ट और स्कर्ट डाल देते हैं."

Similar questions