Hindi, asked by Preetijha3407, 10 months ago

नेकी और पूछ पूछ में वाक्य बनाइए।

Answers

Answered by bhatiamona
46

नेकी और पूछ-पूछ मुहावरे का अर्थ होता है...

किसी भलाई के काम को करने के लिये पूछना क्या। अर्थात कोई अच्छा या भलाई का काम बिना पूछे ही कर देना चाहिये।

इस मुहावरे से बने वाक्य इस प्रकार हैं...

राजन बैठा-बैठा बोर हो रहा था, उसका दोस्त इकबाल आया और बोला क्या कर रहे हो? मेरे पास मूवी के दो टिकट हैं, चलो मूवी देखने चलते हैं। राजन बोला नेकी और पूछ-पूछ, चलो

संतोष काफी दिनों से बेरोजगार घूम रहा था। एक दिन उसका दोस्त कमलेश उसे मिला और बोला मेरे ऑफिस में एक क्लर्क की पोस्ट खाली हुई है, क्या तुम काम करोगे? संतोष बोला, नेकी और पूछ पूछ, मैं तैयार हूं।

Answered by anwesha11674
16

Answer:

रानी घर की साफ़ -सफाई कर रही ठी। उतने में उसका दोस्त मिट्टू आ गया। उसने पूछ क्या मैं तुम्हारी मदद कर सकता हु? रानी बोली, नेकी और पूछ पूछ!

Explanation:

नेकी और पूछ पूछ का अर्थ है किसी अच्छे काम को करने के लिए पूछना। इसीलिए मिट्टू ने पूछा की क्या मैं तुम्हारी मदद कर सकता हूँ?

Please mark my answer as Brainliest!

Similar questions