नाकारात्मक और साकारात्मक मे अंतर क्या है
Answers
Answered by
0
Answer:
सकारात्मक सोच : अगर हम किसी समस्या में फंस गए हैं और अगर उस समस्या को एक चुनौती मानते हैं और उस समस्या के समय भी किसी सकारात्मक पहलू पर ध्यान देकर खुद को दुखी होने से बचाते हैं तो यह एक सकारात्मक सोच हुई। सकारात्मक सोच रखने वाले समस्या से एक सीख लेते हैं और भविष्य की समस्या को एक चुनौती मानकर पहले वाले समस्या की सीख के अनुभव से समस्या का समाधान करते हैं।
नकारात्मक सोच : अगर हम किसी समस्या में फंस गए हैं और खुद को कोसते हैं और ऐसा मानते हैं की हमारी तकदीर ही ख़राब है और साहस छोड़ कर निराश हो जाते हैं और समस्या के नकारात्मक पहलु पर ज्यादा ध्यान देते हैं तो यह नकारात्मक सोच हुई। ऐसी सोच वाले लोग हर चुनौती से डरते हैं और हमेशा हर चीज में सबसे बुरे परिणाम के बारे में ही सोचते हैं।
Similar questions