Hindi, asked by amitsaw040, 13 hours ago

(ङ) किस तरह का बाजार आदमी को ज्यादा आकर्षित करता है?​

Answers

Answered by shishir303
1

¿ किस तरह का बाजार आदमी को ज्यादा आकर्षित करता है ? ​

चकाचौंध और सजावट से भरपूर बाजार आदमी को ज्यादा आकर्षित करता है।

‘बाजार दर्शन’ पाठ में लेखक के अनुसार चकाचौंध से भरा बाजार जो बेहद सजाधजा हो, वह आदमी को ज्यादा आकर्षित करता है। उसकी सजावट देखकर व्यक्ति उसके माया जाल में फंस जाता है और वह उन सभी वस्तुओं को भी खरीद लेता है, जिसकी उसे कोई आवश्यकता नहीं होती। बाजार के इसी आकर्षणजाल में फंसकर वह अपनी आवश्यकता से अधिक वस्तुओं को खरीद लेता है।

लेखक के अनुसार आजकल के शॉपिंग मॉल आदि ऐसे ही चकाचौंध से भरे बाजार हैं, जिनके आकर्षण जाल में फंस कर व्यक्ति ऊंचे-ऊंचे दामों पर भी बिना जरूरत की वस्तुएं खरीद लेता है। वह ऐसा केवल दिखावे हेतु और अपनी क्रय शक्ति का प्रदर्शन हेतु करता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

केवल बाजार पोषण करने वाले अर्थशास्त्र को लेखक ने क्या बताया है?

https://brainly.in/question/21477420

पाठ बाज़ार दर्शन में भगत जी क्या बेचते थे?

https://brainly.in/question/21423610

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by kaqsheer22
0

Answer:कमजोर इच्छा शक्ति वाले व्यक्ति पर जादू असर अधिक करता है क्युकी दृढ निस्छय् होने के करण वाह बाजार से जायदा प्रभावित हो जाते

Explanation:

Similar questions