निकम्मा शब्द मे कौन-सा समास?
Answers
निकम्मा शब्द मे कौन-सा समास?
निकम्मा : काम न करने वाला
निकम्मा में अव्ययीभाव समास होता है |
अव्ययीभाव समास - अव्ययीभाव समास में पहला शब्द अव्यय होता है बाद का शब्द कोई संज्ञा शब्द होता है। अव्यय और संज्ञा के योग से बनता है और इसका क्रिया विशेष के रूप में प्रयोग किया जाता है।
समास विग्रह = सामासिक शब्दों के बीच के संबंध को स्पष्ट करना समास-विग्रह कहलाता है। विग्रह के बाद सामासिक शब्द गायब हो जाते हैं अथार्त जब समस्त पद के सभी पद को अलग – अलग करते हैं उसे समास- विग्रह कहते है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/14689552
रातोंरात का समास-विग्रह शब्द।
प्रश्न :- निकम्मा शब्द मे कौन-सा समास ?
उतर :- अव्ययीभाव समास l
व्याख्या :-
→ निकम्मा का समास विग्रह है = काम न करने वाला l
- समास भेद = अव्ययीभाव समास l
हम जानते है कि ,
- अव्ययीभाव समास = इस समास में पहला या पूर्वपद अव्यय होता है और उसका अर्थ प्रधान होता है । अव्यय के संयोग से समस्तपद भी अव्यय बन जाता है । इसमें पूर्वपद प्रधान होता है ।
यह भी देखें :-
) 'केशवार्जुन' किस समास-भेद से जुड़ा है ?
https://brainly.in/question/38640614