Hindi, asked by shubham219689, 2 months ago

'निकम्मा' शब्द में कौन-सा समास है ?
(क) कर्मधारय
(ख) बहुव्रीहि
(घ) अव्ययीभाव
(ग) तत्पुरुष​

Answers

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

✔ (घ) अव्ययीभाव

स्पष्टीकरण ⦂

‘निकम्मा’ में अव्यवीभाव समास है।

निकम्मा : काम न करने वाला

समास भेद : अव्यवीभाव समास

व्याख्या :

‘अव्यवीभाव समास’ में प्रथम पद प्रधान होता है तथा दूसरा पद एक अव्यय की तरह कार्य करता है।

जब दो ससास के दोनों पदों में प्रथम पद प्रधान होता है तो वहां ‘अव्यवीभाव समास’ होता है।”

‘समास’ की परिभाषा के अनुसार दो शब्दों के मिलाकर एक संक्षिप्त रूप देखकर एक नये स्वतंत्र शब्द की निर्माण किया जाता है तो इस मेल को ‘समास’ कहते हैं।

समास के छः भेद होते हैं...

• अव्ययीभाव समास

• तत्पुरुष समास

• कर्मधारण्य समास

• द्विगु समास

• द्वंद्व समास

• बहुव्रीहि समास

Similar questions