नौकरों को भी इंसान समझना चाहिए हिंदी savamat
Answers
Answer:
Explanation:
अपने व्यवहार में व्यवहारिक व्यवहार करें, अपने विचारों से व्यवहार करें क्योंकि नौकरी भले ही हमारे घर काम करता हूं लेकिन हमारा विवाद अच्छा होना छै। क्युकी भले ही नौकरी हमारे घर काम करते हो लेकिन वो भी तो एक इंसान वह उन्हे भी तो कुछ बोले का हक होता है। और अगर हम अच्छा नहीं बोलेंगे तो हमारा ही नुक्सान ही और अपमन है।
उन्हें ठीक से खाना-पीना देना चाहिए। यदि नौकर के परिवार पर कोई संकट आ जाए, तो मालिक को तुरंत उसके परिवार की हिफाजत हेतु कदम उठाना चाहिए या अपने नौकर को पैसे देकर गाँव भेज देना चाहिए; ताकि वह अपने परिवार की हिफाजत कर सकें। इस प्रकार नौकर और मालिक के बीच सौहार्दपूर्ण व्यवहार होने से दो परिवार बड़ी खुशी से रह सकते हैं।उनमें विश्वास व सम्मान का बीजारोपण होना चाहिए। उनके बीच एकता, अपनत्व, ईमानदारी व सौहार्दपूर्ण व्यवहार होना चाहिए।