Hindi, asked by luniavihaan3, 4 months ago

नौकरों को हमें वेतन भोगी मजदूर नहीं अपने भाई के समान मानना चाहिए इसमें कुछ घटनाएं हो सकती है फिर भी हमारी कोशिश सर्वदा निष्फल नहीं जाएगी गांधी जी ऐसा क्यों कहते होंगे तर्क के साथ समझाओ
please answer me fast it is urgent
give me short answer in 2 to 3 line​

Answers

Answered by bhatiamona
2

नौकरों को हमें वेतन भोगी मजदूर नहीं अपने भाई के समान मानना चाहिए इसमें कुछ घटनाएं हो सकती है फिर भी हमारी कोशिश सर्वदा निष्फल नहीं जाएगी ;;

गांधी जी ऐसा इसलिए कहा क्योंकि हमारे समाज में नौकरों  को परिवार के सदस्य की तरह मानने की लोगों की मानसिकता नहीं है | लोग नौकरों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते है | नोकर भी मनुष्य होते है ,  यह भी आम लोग होते है | इन्हें भी सभी मनुष्य की तरह प्रेम , इज्ज़त की जरूरत होती है | आश्रम में यह हमारा प्यार और साथ पाकर वह अधिक खुश होंगे और मन लगाकर काम करेंगे | इस तरह का व्यवहार उन्हें खुशी देगा |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/36090309

Gandhiji ko ashram banane ke liye kitne sthan aur ki jarurat thi aur kyon thi

Similar questions