Hindi, asked by navanitkosare, 1 year ago

नौकरी के लिए आवेदन पत्र

Answers

Answered by monikanm
8

मुस्कान मोटवानी
सिन्धी केम्प
कुर्हा रोड
चन्दर्पर रेलवे।
444904
मुस्कान मोत्वनी
प्रिय आधपक
मै आज आपके पास अपनी नौकरी की बात करने के लिये आपके पास आने वली हू।इस्स लिये मैने आपको पत्र लिखा है प्लीज मुझे नौकरी दे दिजीये आपसे विनती है।

Answered by Anonymous
7

सेवा में,

प्रबंधक,

राष्ट्रीय विद्यालय,

जयपुर (राजस्थान)

महोदय,

दैनिक 'नवभारत टाइम्स' के दिनांक 25-4-2015 के अंक में प्रकाशित आपका शिक्षकों की आवश्यकता विज्ञापन पढ़कर बहुत खुशी हुई। आपके विज्ञापनानुसार मैं अपने आप को भाषाध्यापक के पद हेतु आपके समक्ष उपस्थित कर रहा हूँ। आपके विज्ञापन के अनुसार मुझमें ये सभी योग्यताएँ हैं जो आपको चहिए। मैंने राजस्थान विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में एम.ए. प्रथम श्रेणी से पास किया है। अंग्रजी साहित्य सम्मेलन की उत्तम परीक्षा का प्रमाणपत्र भी मेरे पास है।

इनके अलावा मुझे चार वर्ष का अध्यापन का अनुभव भी है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि यदि आप मुझे सेवा का अवसर प्रदान करेंगे, तो मैं अपनी सेवाओं से आपको और विद्यालयों के विद्यार्थियों को हमेशा संतुष्ट रलूँगा। आशा करता हूँ कि आप मेरे प्रार्थनापत्र पर विशेष रूप से विचार करेंगे।

धन्यवाद।

Similar questions