Hindi, asked by ankitapanda2712, 4 months ago

नौकर में आवश्यक गुण इस विषय पर अपने विचार लिखिए।​

Answers

Answered by itzsecretagent
14

Answer:

यह एक पुराना मगर अत्यन्त उपयोगी सिद्धान्त है आपको जैसा व्यवहार चाहिए वैसा ही व्यवहार आप दूसरों के प्रति करें। आप केवल इस बात में न उलझे रहें कि आप के साथ अच्छा व्यवहार हो और दायित्व भूल जाएं। दूसरों के आचरण पर ध्यान न देते हुए यदि आप सदैव सबसे अच्छा व्यवहार करते हैं तो निश्चय ही आपकी अलग पहचान होगी।

ʜᴏᴘᴇғᴜʟʟʏ ʜᴇʟᴘᴇᴅ ᴜ

Answered by shishir303
0

नौकर में आवश्यक गुण इस विषय पर अपने विचार लिखिए।​

हमारे विचार में एक नौकर में निम्नलिखित गुण आवश्यक होने चाहिए...

  • नौकर जिस काम के लिए नियुक्त किया गया है, उसे अपने काम में निपुणता प्राप्त होनी चाहिए।
  • नौकर को पूरी तरह ईमानदार होना चाहिए ताकि वह पूर्ण निष्ठा से अपना कार्य कर सकें।
  • नौकर को समय का पाबंद होना चाहिए ताकि कार्य को सही समय पर कर के मालिक को शिकायत का कोई मौका नहीं दे।
  • नौकर को अपने मालिक के प्रति वफादार होना चाहिए।
  • नौकर को सदैव अपने मालिक का हित सोचना चाहिए और मालिक के साथ किसी तरह का धोखा नही करना चाहिए।
  • नौकर को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक भी होना चाहिए ताकि मालिक उसका किसी प्रकार शोषण नहीं कर सके।

#SPJ3

Learn more:

पशु न बोलने से कष्ट उठाता है और मनुष्य बोलने से कष्ट उठा ता है निबंध लिखें

https://brainly.in/question/10201905

पश्चिमी सभ्यता के प्रभाव से फैशन एवं प्रदर्शन की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है, जिसके कारण अनेक प्रकार की समस्याओं का जन्म हो रहा है तथा नैतिक मूल्यों का ह्रास हो रहा है। इस विषय पर अपने विचार लिखिए।

https://brainly.in/question/10229261

Similar questions