Hindi, asked by sunitaagarwal9548, 4 months ago

नौकरी मिलने पर मित्र को बधाई संदेश​

Answers

Answered by barbiekim14101
10

__________

__________ (मित्र का पता)

प्रिय मित्र _________ (मित्र का नाम),

नमस्कार।

हम सब यहां पर सकुशल हैं और आशा करते हैं कि आप सब भी सकुशल होंगे। मुझे ज्ञात हुआ है कि तुम्हारी नौकरी लग गई है। बहुत प्रसन्नता हुई यह जानकर कि तुम्हारी पोस्टिंग भी __________ के निकट शहर में हुई है।

अब तुम्हारी दिनचर्या भी एक निश्चित दिनचर्या होगी। तुमने अपनी पढ़ाई पूरी मेहनत और लगन से की यह सब उसी मेहनत का परिणाम है। माता जी और पिताजी भी बहुत खुश होंगे। मेरी तरफ से उनको चरण स्पर्श और तुम्हें बहुत प्यार।

भगवान करे तुम आगे और तरक्की प्राप्त करो।

तुम्हारा मित्र,

___________ (आपका नाम)

Similar questions