Hindi, asked by pm8152159, 1 month ago

नौकर और मालिक के बीच घर के काम बताते हुए संवाद लिखिए​

Answers

Answered by kishoryadav61082
2

Answer:

mark as brainlist please

Explanation:

कमला – माँ जी, अगले महीने से पगार 200 रुपए बढ़ा दो नहीं तो दूसरी कामवाली ढूँढ़ लो।

प्रमिला – पैसे पेड पर नहीं उगते। एकदम 200 रु० ? 100-50 कहे तो बढ़ा दूंगी।

कमला – मँहगाई का हाल तो देखो। कमरे का किराया 100 रुपए बढ़ गया। आटा-चावल सब्जी सब कितने महँगे हो गए। कभी-कभी बच्चों को दूध और फल दे देती थी अब तो वे भी बंद हैं।

प्रमिला – महँगाई तो सबके लिए बढ़ी है। हमारे घर में काम ही कितना है ?

कमला- हम ग़रीबों का घर तो आप जैसे मालिकों के सहारे ही चलता है। सामने वाली शर्माइन ने तो पिछले महीने बिना कहे ही 200 रु० बढ़ा दिए।

प्रमिला- उनकी बात मत कर। मियाँ-बीवी दोनों कमा रहे हैं। उन्हें तो 200 नहीं 400 बढ़ाने चाहिए।

कमला- तो ठीक है अगले महीने से मैं काम नहीं करने वाली।

प्रमिला- अरे अरे, नाराज़ क्यों होती है चल डेढ़ सौ बढ़ा दूंगी।

mark as brainlist

Similar questions