India Languages, asked by Aishwarya20oct, 10 months ago

नौकरीपेशा अभिभावकों को अपने बच्चे शिशु-पालन केंद्र में रखने पड़ते हैं-इस संदर्भ में चर्चा कीजिए :-
कृति के लिए आवश्यक सोपान :
• बच्चों को केंद्र में रखने के कारणों पर चर्चा करें ।• बच्चों को वहाँ भेजने पर उनके मन में जो
विचार आते होंगे- स्पष्ट करने के लिए कहें। • इस समस्या का हल पूछे।​

Answers

Answered by durgeshbajpai899
38

Explanation:

आजकल मनुष्य के लिए सबसे उपयोगी वस्तु धन की है और मनुष्य सोचता है कि यदि उसके पास पर्याप्त धन है तो वह सुखी है, और इसे कमाने के लिए वह प्रयास करता है I इसका बदलाव भी हमें आजकल की जीवनशैली में देखने को मिलता है अर्थात आज के समय में पति - पत्नी दोनों मिलकर धन अर्जन का कार्य करते हैं, परंतु अगर किसी चीज के लाभ हैं तो उनकी कुछ हानियां भी होती हैं, जिनमें से एक सबसे महत्वपूर्ण विषय शिशु पालन है क्योंकि पति - पत्नी दोनों ही समय के अभाव के कारण इसका लालन-पालन करने में असमर्थ होते हैं I अतः उन्हें इसके लिए किसी केंद्र की आवश्यकता होती है जहां पर वह कुछ धन देकर बच्चे की देखभाल के लिए किसी को रख सकें, परंतु यह सर्वथा ज्ञात है की शिशु का पालन मां के अतिरिक्त दूसरा कोई भी व्यक्ति इस संसार में अच्छे ढंग से नहीं कर सकता है, और ऐसे कई सारे उदाहरण प्रस्तुत हुए हैं जहां पर शिशु के साथ बर्बरता की गई है I माता-पिता को यह समझना चाहिए की धन के अतिरिक्त भी बहुत कुछ जीवन में है I

बच्चा भावनात्मक रूप से माता-पिता से जुड़ा रहता है लेकिन जब वह अपने आस-पास उन्हें नहीं पाता है तो वह भावनात्मक रूप से टूट जाता है और समय के साथ वह जिद्दी भी हो जाता है I अतः माता पिता को बच्चे का लालन-पालन स्वयं ही अपनी देखरेख में करना चाहिए I

Answered by praneetbhosale490
5

Answer:

iska ans galat hai bhaiiii

Similar questions