Hindi, asked by sahil3787, 9 months ago

) नौकरीपेशा अभिभावकों के बच्चों के पालन की समस्या पर १० पंक्तिया लिखिए ।

Answers

Answered by bhatiamona
4

Answer:

नौकरीपेशा अभिभावकों के बच्चों के पालन की समस्या पर १० पंक्तिया लिखिए ।

1. नौकरीपेशा अभिभावक अपने बच्चों को  उपयुक्त समय नहीं दे पाते |

2. सीमित छुट्टियाँ होने के कारण अभिभावकों को पालन पोषण के लिए किसी को रखना पड़ता है|

3. किसी अनजान के हाथ में पूरा दिन देखभाल के लिए बच्चों को छोड़ना पड़ता है |

4. बच्चे स्थानातरण के कारण परेशान होते हैं |

5. स्थानीय अच्छा स्कूल न होने से अच्छी शिक्षा नहीं दे पाते |

6. नौकरी के कारण किसी ओर के घर में रहना पड़ता है जिससे बच्चे पूरा घर गाँव का आनंद नहीं ले पाते |

7. बच्चों को स्थानातरण के कारण अनजान स्कूल में जाना पड़ता है |  

8. शिक्षण-सत्र  के बीच में स्थानातरण से बहुत समस्या होती है |

9. उनके बच्चों को स्कूल तक छोड़ने व लाने अभिभावक नहीं जा पाते |

10. नौकरीपेशा अभिभावकों के बच्चों के जीवन में स्थिरता नहीं होती |

Answered by Anonymous
2

नौकरीपेशा अभिभावक

  • अपने बच्चों का पालन-पोषण अच्छे तरीके से नहीं कर पाते , इसका सबसे बड़ा कारण है। उनके पास अपने बच्चों के लिए समय नहीं निकाल पाना।
  • वह अपने काम में इतना खोए हुए रहते हैं और इतना व्यस्त रहते हैं कि वह अपने बच्चों के तरफ ध्यान नहीं दे पाते।वह सुबह उठते हैं, नाश्ता करते हैं, अपना लंच लेते हैं और आपने ड्यूटी पर चले जाते हैं।
  • जिससे उनका पूरा दिन उनके काम में ही चला जाता है और वह घर आते हैं । थोड़ा सा समय बच्चों को देते हैं । उस थोड़े से समय में बच्चे उनसे ज्यादा घुल मिल नहीं पाते ।
  • जिससे उन दोनों में दूरियां पैदा होती है और बच्चा अपने माता पिता के बातों को अनसुना करता है। आगे चलकर वह बच्चे माता पिता के बातों को इग्नोर करते हैं।

  • नौकरी पेशा अभिभावक अपने बच्चों का पालन-पोषण नहीं कर पाते । यह इस प्रकृति का आज के समय में सबसे बड़ी समस्या है। जिसके कारण बच्चे बिगड़ते जा रहे हैं।

  • अगर उनका पालन-पोषण अच्छे तरीके से ना हो तो वह आगे चलकर बुरी प्रवृत्ति के लोगों के साथ रहना आरंभ कर देंगे।
  • जिससे उनका बुरा व्यवहार सबके सामने आएगा। वह किसी से अच्छे से पेश नहीं आएंगे। यह सबसे बड़ी समस्या है।

  • यही बच्चे आगे चलकर अपने माता-पिता की ओर ध्यान नहीं देते हैं और
  • उनके बूढ़े हो जाने पर उन्हें वृद्धाश्रम छोड़ जाते हैं।

  • अभिभावक का सबसे पहला कर्तव्य होता है कि वह अपने बच्चों का सही से पालन पोषण करें और उन्हें अच्छे संस्कार दें ।
  • जिससे उनका जीवन प्रकाश में हो जाए और उनको कभी भी आगे चलकर दिक्कतें ना उठानी पड़े।
Similar questions