नौकरीपेशा अभिभावकों के बच्चों के पालन की समस्या पर प्रकाश डालिए
Answers
Answer:
नौकरीपेशा अभिभावकों के बच्चों के पालन की समस्या पर १० पंक्तिया लिखिए ।
1. नौकरीपेशा अभिभावक अपने बच्चों को उपयुक्त समय नहीं दे पाते |
2. सीमित छुट्टियाँ होने के कारण अभिभावकों को पालन पोषण के लिए किसी को रखना पड़ता है|
3. किसी अनजान के हाथ में पूरा दिन देखभाल के लिए बच्चों को छोड़ना पड़ता है |
4. बच्चे स्थानांतरण के कारण परेशान होते हैं |
5. स्थानीय अच्छा स्कूल न होने से अच्छी शिक्षा नहीं दे पाते |
6. नौकरी के कारण किसी ओर के घर में रहना पड़ता है जिससे बच्चे पूरा घर गाँव का आनंद नहीं ले पाते |
7. बच्चों को स्थानांतरण के कारण अनजान स्कूल में जाना पड़ता है |
8. शिक्षण-सत्र के बीच में स्थानांतरण से बहुत समस्या होती है |
9. उनके बच्चों को स्कूल तक छोड़ने व लाने अभिभावक नहीं जा पाते |
10. नौकरीपेशा अभिभावकों के बच्चों के जीवन में स्थिरता नहीं होती |
नौकरी पेशा अभिभावकों के बच्चों को पालने की समस्याएं निम्नलिखित है:
Explanation:
नौकरी पेशा अभिभावकों के बच्चों को पालने की समस्याएं निम्नलिखित है:
- नौकरी या दफ्तर में समय पर पहुंचने के कारण नौकरी पेशा अभिभावक अपने बच्चों को पर्याप्त समय नहीं दे पाते।
- दफ्तर से सीमित छुट्टियां मिलने के कारण अभिभावकों को अपने बच्चों का लालन-पालन करने के लिए किसी दूसरी महिला को रखना पड़ता है।
- नौकरीपेशा अभिभावकों के स्थानांतरण के कारण बच्चों की शिक्षा पर अधिक प्रभाव पड़ता है।
- नौकरीपेशा अभिभावकों को अपने बच्चों का पालन पोषण करने का संपूर्ण समय नहीं मिल पाता जिस कारण बच्चे गलत प्रवृत्ति में पड़ जाते हैं।
- यही सब कुछ ऐसी समस्याएं हैं जिनका सामना नौकरीपेशा अभिभावकों को करना पड़ता है।
और अधिक जानें:
Naukri pesha abhibhavak ok bacchon ke Palan ki samasya par Prakash daliye
brainly.in/question/11735376