Hindi, asked by niharika6537, 11 months ago

निकसार का अर्थ क्या अर्थ

Answers

Answered by syed2020ashaels
1

Answer:

निकसार या निष्कासक

निकसार का अर्थ हैं।

  • जिसका निष्कासन या बहिष्कार हुआ हो
  • दंडस्वरूप घर, विद्यालय, नगर, राज्य, देश आदि से निकाला हुआ
  • नौकरी या निवास-स्थान से निकला हुआ।

उदाहरण : तब एक वायुचालित निष्कासक या निक्सार (निकलकर) बोतल को उठाकर स्वचालित पट्टे पर रख दी ।

Answered by bhatiamona
2

निकसार का अर्थ ?

निकसार का अर्थ इस प्रकार होगा :

निकसार : बाहर निकलने का मार्ग, बाहरी गलियारा।

व्याख्या :

  • निकसार का अर्थ बाहर निकलने का मार्ग होगा। निकसार उस जगह को कहते हैं, जो घर से बाहर निकलने के लिए प्रयोग की जाती है। ये जगह एक छोटे से गलियारे यानि गली के जैसी होती है, जो आंगन से मुख्य द्वार तक जाती है।
  • निकसार क्षेत्र भाषा देशज भाषा का शब्द है, जो निकास का क्षेत्रीय रूप है।
  • निकास का अर्थ निकलने का मार्ग होता है, निकसार का अर्थ भी बाहर निकलने का मार्ग होता है, जो क्षेत्रीय भाषाओं में प्रयुक्त किया जाता है।
  • देशज शब्द वे शब्द होते हैं, जो संस्कृत से क्षेत्रीय भाषाओं में लिए गए हैं और उनका बिगड़ा हुआ यानि अपभ्रंश रूप प्रयुक्त किया जाता है।

#SPJ3

Similar questions