Physics, asked by vishalkumarvb101, 5 months ago

निकट दृष्टि दोष किसे कहते हैं कारण भी बताऐ​

Answers

Answered by beherabhaktabandhu61
2

  1. मायोपिया तब होता है, जब आंख की पुतली बहुत लंबी हो जाती है या कार्निया (आंखों की सबसे बाहरी सुरक्षात्मक परत) की वक्रता बहुत बढ़ जाती है। इससे जो रोशनी आंखों में प्रवेश करती है वो ठीक प्रकार से फोकस नहीं होती है, जिससे प्रतिबिंब रेटिना के थोड़ा आगे फोकस होते हैं। इससे नज़र धुंधली हो जाती है।

2.निकट रोग दृष्टि से ग्रसित व्यक्ति नजदीक की वस्तु तो देख लेता है। परंतु दूर स्थित वस्तु को स्पष्ट नहीं देख पाता है।

इस दोष के निवारण में अवतल लेंस(Concave. Lens) का प्रयोग किया जाता है।

Similar questions