नाखून किसके प्रतीक है
Answers
नख पशुता का प्रतीक है । जब मानवीय समाज पशु समान जीवन यापन करता था, नंगा घूमता था तब हमारा सबसे मजबूत हथियार था हमारा नख अर्थात नाखून।
Answer:
नाखून का बढ़ना पशुता का प्रतीक है, नाखून का काटना मनुष्यता का प्रतीक है।
Explanation:
नख पशुता का प्रतीक है ।
जब मानवीय समाज पशु समान जीवन यापन करता था, नंगा घूमता था तब हमारा सबसे मजबूत हथियार था हमारा नख अर्थात नाखून। धीरे-धीरे इनकी जगह पत्थरों के हथियारों ने ले लिया , फिर लोहे के हथियार और विकास का अनंत चक्र चलता रहा और आगे भी चलता रहेगा । हम मानव आज पूर्णतः पशुओं से अलग हैं,हम पशुओं से बहुत अलग हैं । हम सभ्य हो गए हैं सोच विचार करने वाले हो गए हैं,यही कारण है कि अब हम अपने नख काट लेते हैं। एक समय का हमारा सबसे। महत्वपूर्ण हथियार हमें अब तुच्छ लगता है,पर ये नख बहुत जिद्दी है ये बार बार वापस उग आता है हमें अपनी पशुता का भान कराने।
https://brainly.in/question/45810846
https://brainly.in/question/45810800
#SPJ2