Hindi, asked by lobsangchoesang541, 1 month ago

नाखून क्यों बढ़ते हे निबंध में महात्मा
गांधी के किस विचार पर बल दिया गया
है।​

Answers

Answered by totaloverdose10
0

Answer:

प्राचीन काल में मनुष्य जंगली था। वह वनमानुष की तरह था । उस समय वह अपने नाखून  

की सहायता से जीवन की रक्षा करता था। आज नखधर मनुष्य अत्याधुनिक हथियार पर भरोसा करके आगे की ओर चल पड़ा है। पर उसके नाखून अब भी बढ़ रहे है। बढ़ते नाखूनों द्वारा प्रकृति मनुष्य को याद दिलाती हैं कि तुम भीतर वाले अस्त्र से अब भी वंचित  

नहीं हो। तुम्हारे नाखून को भुलाया नही जा सकता । तुम वही प्राचीनतम नख एवं दंत पर आश्रित रहने वाला जीव हो । पशु की समानता तुम में अब भी विद्यमान है।

लेखक ने महात्मा गांधी को बूढ़े के प्रतीक रूप में जिक्र किया हैॽ लेखक की दृष्टि से महात्मा गाँधी के कथनों की सार्थकता उभर कर इस प्रकार आती है- आज मनुष्य में जो पाशविक प्रवृत्ति है उसमें सत्यता, सौंदर्य बोध एवं विश्वसनीयता का लेशमात्र भी स्थान नहीं है। महात्मा गांधी ने समस्त जन समुदाय को हिंसा, क्रोध, मोह और लोभ से दूर रहने की सलाह दी उच्छृंखलता से दूर रहकर गंभीरता को धारण करने की सलाह दी लेकिन इनके सारे उपदेश  

बुद्धि जीवी वर्ग के लिए उपेक्षित रहा।

Explanation:

Similar questions