Science, asked by murariku717, 7 months ago

निलंबन किसे कहते हैं​

Answers

Answered by abhik8686
28

Answer:

एक असमांगी मिश्रण, जिसके कण घुलते नहीं हैं लेकिन माध्यम की समष्टि में निलंबित रहते हैं, निलंबन (SUSPENSION) कहलाता है। ... उदाहरण : आटे तथा पानी का मिश्रण, तेल तथा पानी का मिश्रण, चॉक तथा पानी का मिश्रण, हवा में धूल कणों का मिश्रण, इत्यादि।

Answered by SushmitaAhluwalia
1

निलंबन दो या दो से अधिक पदार्थों का विषमांगी मिश्रण है।

  • इसमें, कणों को पूरे घोल में थोक में निलंबित कर दिया जाता है और नग्न आंखों से आसानी से देखा जा सकता है।
  • यहाँ, विलेय के कण विलयन में नहीं घुलते हैं बल्कि निलंबित रहते हैं।
  • निलंबन के कण प्रकाश की किरणों को बिखेरने के लिए काफी बड़े होते हैं और इसके माध्यम से किरण का मार्ग दिखाई देता है।
  • निलंबन के सामान्य उदाहरणों में चाक और पानी का मिश्रण, मैला पानी, आटे और पानी का मिश्रण, धूल के कणों और हवा का मिश्रण, कोहरा, मैग्नेशिया का दूध आदि शामिल हैं।
Similar questions