Chemistry, asked by Anshuman71531, 11 months ago

नैलॉफ़न (C_19H_21NO_3) जो कि मॉर्फीन जैसी होती है, का उपयोग स्वापक उपभोक्ताओं द्वारा स्वापक छोड़ने से उत्पन्न लक्षणों को दूर करने में किया जाता है। सामान्यतया नैलॉन की 1.5 mg खुराक दी जाती है। उपरोक्त खुराक के लिए 1.5x10^{-3} जलीय विलयन का कितना द्रव्यमान आवश्यक होगा?

Answers

Answered by mamata62
0

oooooooo to be possible

Answered by shishir303
0

हल इस प्रकार है...

दिया है...

विलेय का भार = 1.5 mg = 0.0015

m = 1.5 × 10⁻³

विलेय का अणुभार = 311

विलायक का भार = w

इस सूत्र से...

m = (विलेय का भार/विलेय का अणुभार) × (1000 × w)

1.5 × 10⁻³ = (0.0015/311) × (1000 × w)

w = (0.0015/311) × (1000 × 1.5 × 10⁻³)

w = 3.2154

विलायक का भार = 3.2150

और

विलयन का भार = 3.2154 + 0.0015 = 3.2169

अतः जलीय विलयन का 3.2169  g द्रव्यमान आवश्यक होगा।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

पाठ ‘विलयन’ (रसायन विज्ञान - भाग 1, कक्षा - 12) के कुछ अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंक्स पर जायें...  

पहचानिए कि निम्नलिखित यौगिकों में से कौन से जल में अत्यधिक विलेय, आंशिक रूप से विलेय तथा अविलेय हैं।  

(i) फ़ीनॉल (ii) टॉलूईन (iii) फार्मिक अम्ल  

(iv) एथिलीन ग्लाइकॉल (v) क्लोरोफॉर्म (vi) पैन्टेनॉल  

https://brainly.in/question/15470336  

अगर CuS का विलेयता गुणनफल   है तो जलीय विलयन में उसकी अधिकतम मोलरता ज्ञात कीजिए।

https://brainly.in/question/15470345

Similar questions