Hindi, asked by manjushasawant28, 8 days ago

नीलू के बच्चे के नाम क्या था ​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ नीलू के बच्चों के नाम क्या थे ?

➲  नीलू के बच्चों का नाम टीनू और मीनू थे।

‘दादी मां का परिवार’  पाठ में दादी माँ एक वृद्ध महिला थीं, जो अकेली रहती थीं। उनके घर के आंगन में एक विशाल बरगद का पेड़ था। पेड़ पर एक चिड़िया घोंसला बनाकर रहती थी। दादी माँ ने उस चिड़िया का नाम नीलू रखा था। दादी माँ उस चिड़िया से बेहद हिल-मिल गई थी। वह सुबह उठती आंगन बुहारती तो नीलू नामक चिड़िया उड़ती और चिंचियाती और दादी माँ के साथ बतियाती। ठंडी के दिनों में नीलू ने अंडे दिए और उन अंडों में से 2 बच्चे निकले जिनका नाम टीनू और मीनू रखा गया ।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions