World Languages, asked by rs4007209, 18 days ago

नाल किस देश द्वारा आज कुमार सिंह​

Answers

Answered by SarvathmanGanesh
0

Answer:

what pls write in english

Answered by sgokul8bkvafs
0

Answer:

Explanation:

कलेक्टर ने ठेकेदारों से कहा, पहले नाली बनाएं, बाद में सड़कों का करें निर्माण

7 वर्ष पहले

भास्कर संवाददाता.दमोह

कलेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्टर चैंबर में शहर में चल रहे विविध प्रकार के अधोसंरचनात्मक निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्माणकत्र्ता ठेकेदार को निर्देशित किया कि वे सबसे पहले शहर में नालियों के निर्माण का काम पूरा करें, इसके बाद ही सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ करें। बैठक में एसडीएम मनोज कुमार ठाकुर, पीओ डूडा कपिल खरे, इंजीनियर मेघ तिवारी, नगर पालिका के सभी सब इंजीनियर्स एवं निर्माणकत्र्ता ठेकेदार भी मौजूद थे। शहर में मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के तहत करीब १२ करोड़ रुपए की लागत से कई सड़कों का चौड़ीकरण व अन्य निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। बैठक में कलेक्टर ने निर्माणकत्र्ता ठेकेदार को पहले सभी नालियों का निर्माण शीघ्रता से पूरा करने, मुक्तिधाम की सड़क शीघ्र बनवाने और सड़क निर्माण कार्यो के लिए ६ से ७ यूनिट लगाकर काम को जल्दी से जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए, क्योंकि हर निर्माण कार्य की क्वालिटी टेस्ंिटग कराई जाएगी। कलेक्टर ने निर्माणकत्र्ता को मुक्तिधाम की सड़क का निर्माण कार्य २४ फरवरी से हर हाल में प्रारंभ कर देने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम दमोह श्री सिंह और सीएमओ को निर्देशित किया कि वे शहर भर में मुहिम चलाकर अतिक्रमण हटवाएं। उन्होंने कहा कि शहर में सड़कों के निर्माण में बाधक बन रहे सभी प्रकार के अवरोधकों, पूजास्थलों को नागरिकों को पूरे विश्वास में लेकर बड़ी संजीदगी और संवेदनशीलता के साथ हटवाएं और शहर की सार्वजनिक यातायात व्यवस्था को सहज, सुगम व बेहतर से बेहतर बनवाएं। बैठक में मौजूद नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा नगर के टेंट हाऊस संचालकों द्वारा सड़कों पर टेंट की कील और पाइप ठोकने से सड़कों के खराब होने की जानकारी दिए जाने पर कलेक्टर श्री सिंह ने नगर के सभी टेंट हाऊस संचालकों को निर्देशित किया है कि वे किसी भी सार्वजनिक सड़क में अपने टेंट आदि की कील या पाइप कतई न ठोकें, क्योंकि इससे सड़क की क्वालिटी एज कम होती है। यदि ऐसा पाया गया, तो संबंधित टेंट हाऊस संचालक पर बड़ी सख्त कार्यवाही की जाएगी और सड़क खराब करने के लिए अर्थदण्ड भी वसूला जाएगा। उल्लेखनीय है कि इन दिनों नगर के प्राइवेट बस स्टैंड में बीआरजीएफ मद से ४० लाख रुपए की लागत से सीमेंंट कांक्रीटीकरण का कार्य, किल्लाई चौराहे से सिंधी शमशानघाट तक ५० लाख रुपए की लागत से नाला निर्माण कार्य, तहसील ग्राउंड से नेहरू पार्क पुलिया तक ४७ लाख ७५ हजार रुपए की लागत से नाली निर्माण, पेवर ब्लाक निर्माण, बाऊंड्रीवाल सौर्दंयीकरण कार्य तथा गर्वमेंट स्कूल कार्नर से दमोह क्लब तक १६ लाख ६५ हजार रुपए की लागत से मार्ग निर्माण, पेवर ब्लाक, नाली निर्माण एवं सौर्दयीकरण कार्य कराए जा रहे हैं। कलेक्टर ने निर्माणकत्र्ता ठेकेदार को ये सभी निर्माण कार्य तय समय सीमा में ही निर्धारित गुणवत्ता मानकों, परफेक्शन के साथ पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

दमोह। बैठक में निर्देश देते कलेक्टर।

१५७०७ परिवारों का समग्र पोर्टल पर सत्यापन पूरा

भास्कर संवाददाता.दमोह

जिला आपूर्ति अधिकारी दमोह ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जिले में बीपीएल एवं अंत्योदय परिवारों को छोड़कर अन्य २२ केटेगरी में १५ हजार ७०७ परिवारों के ५० हजार ७२८ सदस्यों का समग्र पोर्टल पर सत्यापन पूरा किया जा चुका है। बीपीएल एवं अंत्योदय परिवारों को सम्मिलित करते हुए कुल एक लाख ९८ हजार ८९४ परिवारों के ७ लाख ३४ हजार ४४१ सदस्यों का समग्र पोर्टल पर सत्यापन का कार्य भी पूरा किया जा चुका है। जबकि पहले जिले में बीपीएल व एएवाय मिला कर कुल एक लाख ९१ हजार ७८९ परिवार ही लाभांवित होते थे। उन्होंने बताया कि जिले में बीपीएल, अन्त्योदय एवं २२ गर बीपीएल केटेगरी के सत्यापन का कार्य नगर निकायों, जनपद पंचायतों द्वारा सत्यापन का कार्य इन दिनों जारी है।

समीक्षा बैठक

शहर में चल रहे विविध निर्माण कार्यों पर चर्चा, काम करने का तरीका बताया

Similar questions