नेल्सन मण्डेला के जीवन और संघर्ष के बारे मे संक्षिप्त टिप्पणी लिखें
अथवा
लोकतंत्र के पक्ष एवं विपक्ष में कोई तीन तर्क लिखिए ?
लघु उत्तरीय प्रश्न (75 शब्दो मे )
आर्थिक और गैर-आर्थिक क्रियाओ मे कोई तीन क्या अन्तर लिखे
अथवा
प्राथमिक , द्वितीयक और तृतीयक क्षेत्रको मे किस तरह की आर्थिक किय
एक एक उदाहरण सहित समझाए।
2) पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट मे कोई तीन अन्तर लिखिए ?
अथवा
Answers
Answer:
1 ) 1962 में इसी संघर्ष की वजह से नेल्सन मंडेला को आजीवन कारवास की सज़ा सुनाई गई थी. वे लगभग 27 साल जेल में रहे और उन्हें फ़रवरी 1990 में रिहा किया गया था. दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद के आधार पर ट्रेन से बाहर फेंके जाने की घटना गांधी के जीवन में निर्णायक मोड़ मानी जाती है.
आर्थिक और गैर-आर्थिक क्रियाओं में क्या अंतर है? (i) आर्थिक क्रियाओं अंतर्गत पैसे कमाने और व्यय करने से सम्बंधित सभी क्रियाएँ शामिल है। ... (i) गैर-आर्थिक क्रियाओं के अंतर्गत वे क्रियाएँ आती है जो प्रत्यक्ष रूप से धन से सम्बंधित नहीं होती। (ii) ये क्रियाएँ देश-सेवा, समाज सेवा, धार्मिक कर्तव्य के रूप में की जाती है।
i) प्राथमिक क्षेत्रक - प्राथमिक क्षेत्रक में कृषि, वानिकी, पशुपालन, मत्स्यपालन, मुर्गीपालन और खनन एवं उत्खनन शामिल हैं। (ii) द्वितीयक क्षेत्रक -द्वितीयक क्षेत्रक में विनिर्माण शामिल है। (iii) तृतीयक क्षेत्रक- तृतीयक क्षेत्रक में व्यापार, परिवहन, संचार, बैंकिंग, शिक्षा, स्वास्थ्य, बीमा, बैंकिंग आदि सेवाएं शामिल है।
2 ) पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट में अंतर
(i) पूर्वी घाट पूर्वी तट के समानांतर स्थित है। ... (i) पश्चिमी घाट पश्चिमी तट के समानांतर स्थित है। (ii) ये दक्षिण के पठार के पश्चिम सिरे का निर्माण करते है l. (iii) पश्चिमी घाटी अरब सागर के तट पर उत्तर से दक्षिण की ओर गुजरात से केरल तक फैले है।