नीलेश/नीला जाधव, फुले नगर, अमरावती से क्षेत्रीय अधिकारी के नाम अपने क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को हटाने हेतु पत्र लिखता/लिखती हैं।
.
.
Could someone please help me out with this. I need it for my boards tomorrow. Please. I'm running late!!!
Answers
फुले नगर,
अमरावती।
12 मार्च, 2019
सेवा में,
प्रशासक
नगर निगम
अमरावती।
विषयः- अतिक्रमण हटवाने के क्रम में।
संदर्भः- दैनिक भास्कर के 5 एंव 7 मार्च 2019 के अंको में प्रकाशित समाचार।
महोदय,
स्थापत्य स्वच्छता और सुन्दरता की दृष्टि से अमरावती शहर की एक गौरवशाली परम्परा रही है लेकिन विगत कुछ वर्षो से सरकारी भवनों स्कूलों खेल मैदानों पार्क सामुदायिक बगीचों और सरकारी जमीन पर भू माफियाओं और प्रभावशाली लोगो ने कब्जे जमा लिये है। मुख्य सड़को और चैराहो पर भी उन्होने अतिक्रमण कर दिया है। इससे लोगो को आवागमन में और अन्य सम्बन्धित लोगो और बच्चों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
विभिन्न समाचार पत्रों में यह रिपोर्ट प्रकाशित होने के बावजूद भी प्रशासन की ओर से अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। यह बडे खेद का विषय है।
अतः महोदय जी से निवेदन है कि तत्काल इस सम्बन्ध में कार्यवाही अमल में लाई जाएं जिससे अतिक्रमण को हटाया जा सके। और हमारे शहर की रौनक बनी रहे।
सादर।
संलग्नः- समाचार प़त्रों में प्रकाशित समाचारों की छाया प्रति
भवदीय
(हस्ताक्षर)
नीलेश जाधव