Hindi, asked by muneshkumarsharma37, 3 months ago

ने लोटा ले लिया, बोले कुछ नहीं, अपनी पत्नी का अदब
1.
" "लाला
मानते थे।"
दो
लाला झाऊलाल को बेढंगा लोटा बिलकुल पसंद नहीं था। फिर भी उन्होंने
चुपचाप लोटा ले लिया। आपके विचार से वे चुप क्यों रहे? अपने विचार
लिखिए।​

Answers

Answered by mehershailja
2
उत्तर :
लाला झाऊलाल को बेढंगा लोटा बिल्कुल पसंद नहीं था। फिर भी उन्होंने चुपचाप लोटा ले लिया क्योंकि वे अपनी पत्नी का सम्मान करते थे। इसी इज्जत को सभ्यता कहा जाता है। पति को पत्नी की इज्जत करनी चाहिए। इसके अलावा एक अन्य कारण यह था कि लाला जी अभी तक रुपयों का इंतजाम नहीं कर पाए थे इसलिए भी वे विनम्र हो रहे थे। वे यह भी सोच रहे थे कि चलो अभी बेढ़ंगे लोटे में पानी दे रही है यदि कुछ कहा तो खाना बाल्टी में ही मिलेगा । अच्छा यही है कि इसी बेढंगी लोटे से पानी पी लूं।
Answered by Braɪnlyємρєяσя
7

 \impliesलाला झाऊलाल को बेढंगा लोटा बिलकुल पसंद नहीं था। फिर भी उन्होंने चुपचाप लोटा ले लिया क्योंकि वे अपनी पत्नी का अदब मानते थे। दूसरा वे पत्नी के तेज-तर्रार स्वभाव से भी अवगत थे उन्होंने सोचा कि अभी तो लोटे में पानी मिला है यदि चूँ कर दू तो कहीं बाल्टी में भोजन ना करना पड़े।

Similar questions