Hindi, asked by rajwatiyadav5, 8 months ago

नीलकंठ चिड़ियाघर के अन्य जीव-जंतुओं का मित्र भी था और संरक्षक भी। वह कैसे?
लिखिए।
तोत्नो वान ने अपनी हार्दिक टचला की गति के विगा शाप​

Answers

Answered by ayushman8154
9

Answer:

क्योंकि उसने कभी किसी जीव जंतु को नुक्सान नहीं पहुँचाया था और उसने खरगोश के बच्चों की सांप से रक्षा भी की थी।

Explanation:

please mark me as the brainliest

Answered by siri1534
1

Answer:

लेखिका कहती है कि उन्हें पता नहीं चला कि अपने स्वभाव और संस्कारवश मोर ने स्वयं को अन्य सभी जीवों का रक्षक और सेनापति कब नियुक्त कर लिया। वह सबको लेकर उस स्थान पर पहुँच जाता जहाँ दाने बिखेरे जाते थे। वह घूम-घूमकर रखवाली करता और अगर किसी ने गड़बड़ की तो उसे दंडित भी करता था। वह उन सब का मित्र तो था ही। एक बार साँप ने खरगोश के बच्चे का आधा हिस्सा अपने मुँह में दबा लिया। वह चीख नहीं सकता था। नीलकंठ ने उसका धीमा स्वर सुन लिया और उसने नीचे उतरकर साँप को फन के पास पंजों से दबाया और चोंच-चोंच मारकर उसे अधमरा कर दिया। पकड़ ढीली पड़ते ही खरगोश उसके मुँह से निकल आया। मोर रात भर उसे अपने पंखों के नीचे रखकर गरमी देता रहा।

Hope it helps!!

Similar questions