नीलकमल से सुंदर नयन ' में कौन सा अलंकार प्रयुक्त हुआ है-
अनुप्रास
मानवीकरण
उपमा
यमक
Answers
Answered by
0
उपमा अलंकार है संकर भगवान को निलकमल कहा जाता हैं और नाम न लिखकर उनको निलकमल कहा है.
Answered by
1
नीलकमल से सुंदर नयन ' में कौन सा अलंकार प्रयुक्त हुआ है-
इसका सही जवाब है :
उपमा अलंकार
व्याख्या :
नीलकमल की उपमा सुंदर नयन से की गई है |
उपमा अलंकार में किसी वस्तु की तुलना किसी प्रसिद्ध वस्तु से की जाए, वहाँ उपमा अलंकार होता है, या जहाँ दो वस्तुओं में समानता का भाव व्यक्त किया जाता है। जब किन्हीं दो वस्तुओं के गुण, आकृति, स्वभाव आदि में समानता दिखाई जाए या दो भिन्न वस्तुओं कि तुलना कि जाए, तब वहां उपमा अलंकार होता है।
Similar questions