Hindi, asked by avdhesh975695, 9 months ago

(ङ)'लखनवी अंदाज' पाठ में नवाब साहब खीरे
खाने के तरीके को कैसा दिखाना चाह रहे थे?​

Answers

Answered by khushisemra0881
8

नवाब साहब दूसरों के सामने साधारण खाद्य पदार्थ नहीं खाना चाहते थे। इसीलिए उन्होंने खीरे को एक कीमती वस्तु की तरह तैयार किया ।

अब नवाब साहब की इज्जत का सवाल था उन्होंने खीरे को नाक तक ले जा कर सूघा और एक-एक करके उससे खिड़की से बाहर फेंकने लगे ।सारा खीरा फेंक कर उन्होंने लेखक की तरफ गर्व से देखा ।

उनके चेहरे से ऐसा लग रहा था जैसे वह लेखक से कह रहे हो कि यह खीरा खाने का नवाबी तरीका है ।

Similar questions