Math, asked by nazranarujput1999, 11 hours ago

नीम आकृति के लिए कौन सा ​

Answers

Answered by mudholkaryashwant
0

फूल धारण करने वाले पेड़-पौधों की एक और विशेषता उनकी पत्तियों के आकार और प्रकार में विभिन्नता है। इस विभिन्नता के आनुवंशिक होने से पत्तियों का आकार पौधों के वर्गीकरण में एक महत्वपूर्ण आधार साबित हुआ है - वंश स्तर से कुल स्तर तक जैसे गुलमोहर, बबूल और इमली के पेड़ों का आकार-प्रकार अलग-अलग है परन्तु उनकी पत्तियों को देखकर कहा जा सकता है कि ये एक ही कुल के सदस्य होना चाहिए, जिसका एक लक्षण संयुक्त पत्तियां हैं।

Answered by dj723715
0

Answer:

गोपालगंज : मीरगंज नगर पंचायत के बदरजीमी वार्ड संख्या 16 में रामायण सहनी के घर के सामने एक नीम के पेड़ में शिवलिग की आकृति देख पूजा अर्चना करने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीण नीम के पेड़ में शिवलिग के साथ ही मां पार्वती व शेषनाग की आकृति प्रकट होने का भी दावा कर रहे हैं। बताया जाता है कि बदरजीमी निवासी रमेश सहनी की पुत्री कौशल्या कुमारी बच्चों के साथ सोमवार की शाम अपने घर के बाहर नीम के पेड़ के पास खेल रही थी। इसी बीच उसे पेड़ से कुछ आकृति दिखाई दिया। बच्चों ने इसकी जानकारी लोगों को दिया। लोगों ने नीम के पेड़ में शिवलिग व मां पार्वती तथा शेषनाग की आकृति देखा। देखते ही देखते यह बात आसपास के इलाके में फैल गई। मंगलवार को लोगों की भीड़ नीम के पेड़ के पास उमड़ पड़ी। लोग नीम के पेड़ में शिवलिग , मां पार्वती व शेषनाग के प्रकट होने की बात कर पूजा अर्चना करने लगे। बदरजीमी निवासी राजन तिवारी ने बताया कि डेढ़ दशक पूर्व गांव के ही टेटन भगत ने इस नीम के पेड़ पर देवी के होने की बात कह कर पूजा-अर्चना शुरू किया था। अब शिवलिग प्रकट होने को लेकर लोग पूजा अर्चना कर रहे हैं।

Similar questions
History, 11 hours ago