Hindi, asked by pratikdongare216, 19 days ago

नीम के पेड की छाया कैसी होती है​

Answers

Answered by IshmartSuraj
1

Answer:

नीम की पेड़ की छाया बहुत अच्छी होती है।

नीम के पेड़ के नीचे विश्राम करने से हमारी सारी थकान दूर हो जाती है और ठंडी हवा से नींद आती है।

Answered by shrutipatelshruti136
0

Explanation:

नीम के पेड़ के यूं तो सैकड़ों फायदे हैं

लेकिन यहां जानिए ज्योतिष और लाल किताब के अनुसार बताए गए फायदे

  1. आप अपने घर के दक्षिण दिशा में नीम का एक पेड़ लगाएं उसकी देखरेख अच्छी तरीके से करें जब तक कि वह बड़ा नहीं हो जाता यह पेड़ साक्षात मंगल देव है इस पेड़ की सेवा करने से आपके जीवन में कभी भी अमंगल नहीं होगा
  2. नीम का पेड़ लगाने से व्यक्ति को किसी प्रकार का रोग नहीं होता है जिस व्यक्ति को रोग से क्या किसी भी प्रकार के संकटों से मुक्ति पाना हो तो नीम का पेड़ घर के दक्षिण और में लगाएं
  3. यदि आपका जन्म उत्तराभाद्रपद नहीं हुआ है क्या आपकी राशि मकर या कुंभ राशि है तो नीम का पेड़ लगाने से शुभ फलदाई होगा
  4. नीम का पेड़ घर के पास लगाने से हनुमान जी की कृपा बनी रहती है ज्योतिष में कहीं-कहीं नीम का संबंध शनि कहीं-कहीं केतु से जोड़ा गया है इसीलिए दोनों ग्रहों को शांत हेतु उचित दिशा मैं नीम का पेड़ लगाया जा सकता है
  5. नीम के नीचे बैठ कर के हमें शांति मिलती है एवं इसके ठंडी ठंडी हवाओंसे मन को शांति मिलती है नीम के पेड़ के नीचे सोना शुभ माना जाता है
Similar questions