निम्लिखित जानकारी के आधार पर पत्र लेखन लिखिए a-92, दिव्य लोक सुभाष चौक तिलकनगर पुणे में साहिल देशपांडे पेड़ पौधों की अनियंत्रित रूप से कटाई के लिए जिलाधीश मोहदय,पुणे को पत्र लिखता है।
Answers
Answer:
उत्तर :
औपचारिक पत्र :
___________________
दिनांक : 23 जुलाई, 2021
सेवा में,
जिलाधीश महोदय
जिलाधिकारी कार्यालय
पुणे - 411003
विषय : पेड़ पौधों की अनियंत्रित रूप से कटाई के संदर्भ में शिकायत पत्र ।
महोदय,
मैं श्री साहिल देशपांडे तिलक नगर, पुणे का रहिवासी हूं। एक जागरूक नागरिक के रूप में आपको सूचित करना चाहता हूं की, हमारे विभाग में पेड़ ,पौधों की बिना किसी वजह से कटाई की जा रही है। हमारे विभाग में रास्तों के दोनों तरफ के पेड़ काट दिए गए हैं। जैसा कि हमें ज्ञात है पेड़ पौधे हमारे लिए अत्यंत उपयुक्त है। इन्हीं की वजह से पुणे में प्रदूषण कम दिखाई देता है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो हमें एक भी पेड़ नजर नहीं आएगा।
आशा है आप इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान दें। अपेक्षा करता हूं आप इस संदर्भ में कठोर कार्यवाही करेंगे।
धन्यवाद
भवदीय,
XYZ
A-92, दिव्य लोक
सुभाष चौक तिलकनगर
पुणे - 411003