नाम महामारी को लेकर छात्र और अध्यापक के बीच संवाद लिखिए
Answers
संवाद सहयोगी, विकासनगर: शुक्रवार को श्री गुरुरामराय इंटर कॉलेज सहसपुर में विकासनगर विधायक मुन्ना चौहान ने शिक्षकों व छात्र-छात्राओं के साथ अपने अनुभव साझा किए तो शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को कुछ नसीहतें भी दी। विद्यालय में विधायक राजनेता के बजाय एक मार्गदर्शक की भूमिका में रहे। छात्रों व शिक्षकों के बीच बढ़ रही दूरियों को पाटने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षक व छात्र के बीच संबंध गरिमापूर्ण होने के साथ-साथ आत्मीयता से भरा होना चाहिए। शिक्षक व छात्र के बीच संबंध तभी आत्मीयता से भरपूर होगा, जब दोनों के बीच संबंध भरोसे पर आधारित हो। शिक्षक को छात्रों के साथ ऐसा व्यवहार करना चाहिए कि छात्र शिक्षक पर भरोसा करे। इसके लिए शिक्षक व छात्र के बीच संवाद होना जरूरी है।
विधायक ने कहा कि अध्ययन, ¨चतन व मनन द्वारा शिक्षा ग्रहण करना छात्र-छात्रा का दायित्व है। इस दायित्व को पूरा करने में शिक्षक का बड़ा योगदान होता है। शिक्षक ही छात्र को सही दिशा दिखाता है। ये दोनों शिक्षा रूपी धागे से आपस में जुड़े होते हैं। एक अच्छे शिक्षक का प्रयास होना चाहिए कि उसका छात्र अनुशासित, चरित्रवान व परिश्रमी बने। शिक्षक का व्यक्तित्व साधारण नहीं होता है, बल्कि उसके कंधे पर राष्ट्र का भार होता है। उन्होंने शिक्षक व छात्र दोनों को ही एक दूसरे से आत्मीय व्यवहार रखते हुए सम्मान करने की सलाह दी। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य र¨वद्र सैनी, उप प्रधानाचार्य महावीर ¨सह चौधरी, सुखराज बड़ैच, मुकेश कुमार, सत्यपाल ¨सह, सुरेंद्र मदान, इनायत अली आदि मौजूद रहे।