*निम्न अनुसार पत्र लिखिए।
24. अंकुर सोसाइटी नारणपुरा, अहमदाबाद - 382350 से सुनिभ राठोड , सुरत निवासी अपने मित्र निमेष
शुक्ला को रक्तदान का महत्व समझाते हुए पत्र लिखता है |
Answers
Answered by
12
Answer:
अंकुर सोसायटी नारायणपुरा,
अहमदाबाद-382350
निमेष शुक्ला
प्रिय मित्र
आशा करता हूं कि तुम और तुम्हारा परिवार सब कुशल है। प्रिय मित्र जैसा कि हम सब जानते हैं कि खून हमारे शरीर के लिए कितना महत्वपूर्ण है और दूसरों के लिए भी यह बहुत महत्व रखता है। अगर हम अपने खून को दूसरों के लिए दान करें तो शायद बहुत सी जिंदगियां बच सकती है। इसलिए हम सब को कम से कम 6 महीने में एक बार खून दान करना चाहिए। हमारा ऐसा करने से शायद किसी के जीवन में दोबारा से रौनक लौट आए। मैं तुम्हें यही सलाह दूंगा की तुम कम से कम छह महीने मैं एक बार खून दान करो। मुझे आशा है कि तुम मेरी बात का मान रखोगे।
तुम्हारा प्रिय मित्र
सुनिभ राठोड
Similar questions