निम्न बहुलकों को प्राप्त करने के लिए प्रयुक्त एकलक लिखिए-
(i) पॉलिवाइनिल क्लोराइड (ii) टेफ्लॉन (iii) बैकालाइट
Answers
बैकालाइट is your answer.......hope it helps you marquee
"निम्न बहुलकों को प्राप्त करने के लिए प्रयुक्त एकलक निम्न रूप से दिए गए है -
(1) पॉलिवाइनिल क्लोराइड(PVC):-
• परिभाषा :- पॉलीविनाइलक्लोराइड (PVC) एक अक्रिस्टलीय तापसुघट्टय पदार्थ है। कठोर पदार्थ है। ऊष्मा तथा रासायनिक पदार्थों का इस पर प्रभाव नहीं पड़ता है। पॉलीएथिलीन और पॉलीप्रोपीलीन के बाद यह तीसरा सर्वाधिक उत्पादित प्लास्टिक है। निर्माण कार्यों में पीवीसी का उपयोग होता है।
• उदाहरण :- PVC पाइप, दरवाजे आदि
• एकलक इकाई = वाईनील क्लोराइड CH2,= CHCl
(2) टेफ्लॉन :-
• परिभाषा :- टेफ्लान या पॉलीटेट्राफ्लूरोएथिलीन एक संश्लेषित फ्लूरोबहुलक है। यह अनेकों कार्यों के लिये उपयोगी है।
• उपयोग :- गाड़ियों के पेंट को बचाने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है ताकि लम्बे समय तक पेंट टिका रहे|
• एकलक इकाई = टेट्राफ्लोरोएथीन , F2C = = CF2
(3) बैकलाइट :-
•परिभाषा:-बैकेलाइट या पॉलीऑक्सीबेन्ज़ाइलमेथाइलीनग्लाइकोऐनहाइड्राइड, एक आरंभिक प्लास्टिक था। यह थर्मोसेटिंग फिनॉल फॉर्मैल्डिहाइड रेसिन होता है, जो फिनॉल के फॉर्मैल्डिहाइड से एलिमिनेशन प्रतिक्रिया पर बनता है।
• उदाहरण :-पेपर नाइफ आदि
• एकलक इकाई = फीनॉल तथा फॉर्मेल्डिहाइड, C6H5O व HCHO