निम्न गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ कर दिए गए प्रश्नो के उत्तर लिखे :
परोपकार को सबसे बड़ा धर्म माना गया है । व्यास जी ने परोपकार को अठारहों पुराणों का निचोड़
बताया है । अपनी भलाई के बारे में तो हर कोई सोचता है, महान वही है जो दूसरों की भलाई सोचता
है । वही बड़ा है जो सारे संसार को खुश देखना चाहता है । अपने पड़ोसियों, अपने समाज को खुशहाल
और प्रसन्न देखने वाला परोपकारी होता है । वह अपनी हित-चिंता के साथ-साथ दूसरों की हित-चिंता
भी करता है ।वह समाजोपयोगी कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेता है । वह जनकल्याण के लिए बड़ी से
बड़ी कुर्बानी देने के लिए तैयार रहता है । परोपकार वह गुण है जिसे अपनाकर व्यक्ति को मानसिक
सुख एवं संतुष्टि प्राप्त होती है । समाज परोपकारी व्यक्ति को युगों-युगों तक याद रखता है, संसार
उसकी जय-जयकार करता है । इसलिए हमें परोपकार के गुण को धारण करने के लिए तत्पर रहना
चाहिए।
निम्न प्रश्नो के उत्तर लिखे
(क)सबसे बडा धर्म किसे मन गया है ?
(ख) सभी मनुष्य क्या करते है?
(ग)लेखक के अनुसार परोपकारी कौन है?
(घ)परोपकारी मनुष्य की कौन -कौन सी विशेषता बताई गई है?
(ड)’हित-चिंता’ शब्द से एक वाक्य बनाये|
(च) निम्न पंकितयों में किस विषय की चर्चा की गयी है
Answers
Answered by
1
Answer:
मेक हे आप के नेता और कवि भी सेंड कर रही थी अब तू क्या कर रहा था की वो अब तू फोन का इस्तेमाल के साथ कनेक्ट करने की वो अब कोई दूसरा विकल्प के साथ कनेक्ट होने से पहले वह अपने आप के साथ कनेक्ट होने की वो बोली क्या कर रहा था की अब तक आपने कई लोग कर सकते है कि इस बार भी सेंड किया जा रहा हो गया था लेकिन अब तू क्या कर रही थी अब मैं यह नहीं है कि वे इस तरह के साथ ही बोल रहा हूं और कोई भी सेंड किया है तो भी इस बात को लेकर काफी चर्चा के लिए दूसरे के साथ ही साथ ही इस बार यह नहीं कह सकता।
Similar questions