निम्न गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
उन जैसा 'बर्ड वाचर' शायद ही कोई हुआ हो, लेकिन एकांत क्षणों में सालिम अली बिना
दूरबीन भी देखे गए हैं। दूर क्षितिज तक फैली ज़मीन और झुके आसमान को छूने वाली
उनकी नज़रों में कुछ-कुछ वैसा ही जादू था, जो प्रकृति को अपने घेरे में बाँध लेता है। सालिम
अली उन लोगों में थे जो प्रकृति के प्रभाव में आने की बजाए प्रकृति को अपने प्रभाव में
लाने के कायल होते हैं। उनके लिए प्रकृति में हर तरफ़ एक हँसती-खेलती रहस्य भरी दुनिया
पसरी थी। यह दुनिया उन्होंने बड़ी मेहनत से अपने लिए गढ़ी थी। इसके गढ़ने में उनकी
जीवन-साथी तहमीना ने काफ़ी मदद पहुँचाई थी। तहमीना स्कूल के दिनों में उनकी सहपाठी
रही थीं।
प्रभा
1
प्रश्न 1- सालिम अली दूरबीन का प्रयोग क्यों करते थे? उनकी नज़रों की विशेषता क्या थी?
Answers
Answered by
0
Answer:
I will read later when I was free
Similar questions
English,
3 months ago
Social Sciences,
3 months ago
History,
7 months ago
English,
11 months ago
Biology,
11 months ago