Hindi, asked by jkmohanty36, 6 months ago

निम्न गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
उन जैसा 'बर्ड वाचर शायद ही कोई हुआ हो, लेकिन एकांत क्षणों में सालिम अली बिना
दूरबीन भी देखे गए हैं। दूर क्षितिज तक फैली ज़मीन और झुके आसमान को छूने वाली
उनकी नज़रों में कुछ-कुछ वैसा ही जादू था, जो प्रकृति को अपने घेरे में बाँध लेता है। सालिम
अली उन लोगों में थे जो प्रकृति के प्रभाव में आने की बजाए प्रकृति को अपने प्रभाव में
लाने के कायल होते हैं। उनके लिए प्रकृति में हर तरफ़ एक हँसती-खेलती रहस्य भरी दुनिया
पसरी थी। यह दुनिया उन्होंने बड़ी मेहनत से अपने लिए गढ़ी थी। इसके गढ़ने में उनकी
जीवन-साथी तहमीना ने काफी मदद पहुँचाई थी। तहमीना स्कूल के दिनों में उनकी सहपाठी
रही थीं।
AauMe - Nlad
Class - 1x B
I subject - -

प्रश्न - तहमीना कौन थीं? उन्होंने सालिम अली की मदद कैसे की?​

Answers

Answered by jahnavi7978
2

तहमीना स्कूल के दिनों में उनकी सहपाठी

रही थीं और बाद में उनकी जीवन साथी भी बनीं उन्होंने सालिम अली के लिए प्रकृति में हर तरफ़ एक हँसती-खेलती रहस्य भरी दुनिया पसरी थी l

Similar questions